एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
अगले दो दिन में नहीं हुई कोई सुनवाई तो जिलाधिकारी कार्यालय में बैठूंगा आमरण अनशन के लिए–पीड़ित
पीड़ित उच्चाधिकारियों की चौखट के काट रहा चक्कर, नहीं मिला रहा न्याय
बिंदकी फतेहपुर।बिंदकी कोतवाली कस्बा जहानपुर मोहल्ला के रहने वाले नागेंद्र गुप्ता पुत्र शिवनारायण ने पुलिस अधीक्षक को एक तहरीर देते हुए अवगत कराया की उसकी बोलेरो गाड़ी नंबर यूपी 71 यू 2801 रेलवे स्टेशन बिंदकी के पास शिवराम के यहां खड़ी हुई थी जिस पर 1 दिसंबर 2024 को अंगद सिंह पुत्र जगदेव सिंह व उसका लड़का बऊवा सिंह पुत्र अंगद सिंह निवासी ग्राम मंडराव थाना बिंदकी के द्वारा चोरी कर ली गई जिस पर पीड़ित ने अपने स्थानीय थाना बिंदकी में लिखित सूचना दी लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई जहां पीड़ित ने बताया कि उक्त दबंग के द्वारा लगातार उसे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है जिससे वह और उसका परिवार काफी डरा हुआ है जहां उसने पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को भी शिकायती प्रार्थना पत्र देकर उक्त दबंग पर कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिस पर पीड़ित ने बताया कि वह आज 13 जनवरी को फिर से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर उक्त दबंग पर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की और बोलेरो गाड़ी वापस दिलाए जाने की बात कही है।
वही पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि अगर उसे अगले दो दिन के अंदर कोई न्याय नहीं मिला तो वह जिलाधिकारी के कार्यालय पर आमरण अनशन के लिए अपने परिवार के साथ बैठेगा।