अलग-अलग हादसों में तीन महिलाओं ने फांसी लगा दी जान
अलग-अलग हादसों में तीन महिलाओं ने फांसी लगा दी जान
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो के अर्न्तगत तीन महिलाओं ने संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 
जानकारी के अनुसार के बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चक मोहद्दीपुर मजरे जाफराबाद निवासी स्व0 बीरेन्द्र कुमार की 39 वर्षीय पत्नी रामश्री ने बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे घर के अन्दर संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना की जानकारी मृतका पुत्र मंजीत ने दी। इसी प्रकार खखरेरू थाना क्षेत्र के दरियामऊ गांव निवासी मोनू साहू की पत्नी संगीता साहू ने बुधवार की सुबह घर के अन्दर उस वक्त फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। जब घर के सभी लोग खेतो पर काम करने चले गये थे। वहीं मृतका के जीजा मनोज कुमार ने बताया कि पति शराबी है और आये दिन किसी न किसी बात को लेकर पत्नी को मारता पीटता था। रोज-रोज की मारपीट से तंग आकर साली ने घटना को अंजाम दिया। जबकि राधानगर थाना क्षेत्र के मलाका गांव निवासी नीरज की 28 वर्षीय पत्नी विनीता ने मंगलवार की रात 9 बजे घर के अन्दर पंखे के हुक से रस्सी का फंदा डाल फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। वहीं मृतका का भाई अमित निवासी खाबर थाना ललौली ने बताया कि उसकी बहन की शादी 2016 में हुयी थी और उसने अपने बहनोई व ससुराली जनो पर कोई भी आरोप नहीं लगाया है। पुलिस ने तीनो शवो को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। 
-----------------------------------------------
टिप्पणियाँ
Popular posts
भाजपा नेता संतोष द्विवेदी, संतोष तिवारी का विशिष्ट मंच पर हुआ जोरदार स्वागत
चित्र
असोथर में युवा किराना व्यापारी की मौत,पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
चित्र
आखिरी अमृत स्नान पर दिखा सनातन का विराट रूप, आज से काशी रवाना होंगे शैव अखाड़े*
चित्र
पुलिस चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोर हुए गिरफ्तार साथ में चोरी की 6 बाइकें हुई बरामद
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित हुआ परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम,
चित्र