विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश विषय पर महिला महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन
विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश विषय पर महिला महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन 


फतेहपुर।उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फतेहपुर में प्राचार्य प्रो. गुलशन सक्सेना की अध्यक्षता में "विकास व विरासत प्रगति पर पथ पर उत्तर प्रदेश"विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. रिंकी लाकरा नैदानिक मनोवैज्ञानिक जिला अस्पताल, फतेहपुर रहीं।अपने संबोधन में डॉ. रिंकी जी ने कहा कि भारत की सबसे अधिक आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर  है।समृद्ध संस्कृति के साथ उत्तर प्रदेश ने आधुनिक विकास को भी अपनाया है। वाराणसी के घाट ,आगरा का ताजमहल, लखनऊ का इमामबाड़ा ,कुशी नगर का महापरिनिर्वाण बौद्ध स्तूप जैसे ऐतिहासिक स्थल विश्व प्रसिद्ध है ,वहीं बनारसी साड़ी, लखनऊ की चिकनकारी जरी बुनाई जैसे हस्तशिल्प उत्तर प्रदेश की विरासत हैं ।लखनऊ ,कानपुर वाराणसी ,नोएडा जैसे शहर औद्योगिक केंद्र बन रहे हैं । सड़कें,रेलवे ,हवाई अड्डे और अन्य बुनियादी सुविधाओं में सुधार एवं विस्तार हो रहा है। शिक्षा संबंधी सुविधाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है ।आगे अपने संबोधन में उन्होंने छात्राओं से कहा कि उत्तर प्रदेश चिकित्सा के क्षेत्र में भी एक समृद्ध इतिहास और उज्जवल भविष्य रखता है ।उत्तर प्रदेश आयुर्वेद का प्राचीन केंद्र रहा है ,चरक संहिता और सुश्रुत संहिता जैसे ग्रंथों के रचयिता इसी धरती से जुड़े थे ।उत्तर प्रदेश में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों का व्यापक नेटवर्क है। विभिन्न विशेषज्ञताओं के चिकित्सक उपलब्ध हैं जो उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। अपने संबोधन में प्राचार्य प्रो. गुलशन सक्सेना ने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर आयोजित महाकुंभ विकास व विरासत का अद्भुत समन्वय है महाकुंभ न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है बल्कि भारत व उत्तर प्रदेश के विकास का भी एक प्रतीक है ।इस महाकुंभ में देश और विदेश के कोने-कोने से लोग आते हैं ,जिससे विभिन्न संस्कृतियों का समन्वय होता है ।पर्यटन के साथ-साथ स्थानीय आर्थिक व्यवस्था भी इस महाकुंभ से सुदृढ़ होती है। 
उक्त कार्यक्रम में प्रो. सरिता गुप्ता ,प्रो.मीरा पाल, प्रो.शकुन्तला,प्रो.लक्ष्मीना भारती, प्रो. श्याम जी सोनकर ,प्रो. प्रशांत द्विवेदी,  शरद चंद्र राय, रमेश सिंह,  वसंत कुमार मौर्य ,डॉ चंद्रभूषण , श्रीमती अनुष्का छोंकर,डॉ राजकुमार सहित बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया । साथ ही साथ आज राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के चौथे दिन गांव गढ़ीवा में राष्ट्रीय सेवा योजना रेंजर्स एवं सड़क सुरक्षा सेफ्टी क्लब के तत्वाधान में छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया तथा छात्राओं ने मतदाता जागरूकता महिला सशक्तिकरण तथा सड़क सुरक्षा पर वॉल पेंटिंग भी की l कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रो.डॉ चारू मिश्रा ने किया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ ज्योति ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
टिप्पणियाँ