गिट्टी लदा डंपर बीच रोड पर पलटा
चालक घायल, अस्पताल में भर्ती
असोथर/फतेहपुर।गिट्टी लदा ट्रक ललौली कस्बे में वीच सड़क पर पलट गया सामने से आ रहा ओवरलोड मौरंग लदा डंपर भी गड्ढे में फंसा जिससे यातायात ठप हो गया और जाम लग गया घायल चालक खलासी को अस्पताल में भर्ती कराया गया इसके बाद पुलिस ने हाइड्रा की मदद से डंपर को बाहर हटवाया और जेशीवी की मदद से डंपर को भी बाहर निकाला गया तब जाकर वाहन चालक राहत की सांस लिए घटना के कई घंटे बाद तक यातायात बाधित रहा
करीब 7 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा जाम के झाम में कई घंटे तक यात्री भी फंसे रहे लोग जर्जर रोड की वजह से परेशान रहते हैं और आये दिन हादसे होते हैं ।