HMPV Cases: भारत में अब तक कितने संक्रमित मिले, गुजरात से बंगाल तक कहां मिले मामले, किनमें मिला संक्रमण, जानें
न्यूज।भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के मामलों का मिलना जारी है। मौसमी वायरस कहे जाने वाले एचएमपीवी को लेकर पूरी दुनिया में कहा जा रहा है कि यह सिर्फ एक मौसमी वायरस है। हालांकि, चीन में इस वायरस के कई केस आने के चलते भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय को गाइडलाइंस तक जारी करनी पड़ी हैं।भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस का पहला मामला सोमवार को कर्नाटक के बंगलूरू में मिला था। तब से लेकर शुक्रवार शाम (10 जून) तक भारत में कुल 13 लोगों के एचएमपीवी से संक्रमित मिलने की बात सामने आ चुकी है। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में भी एचएमपीवी के दो संदिग्ध केस मिले हैं। इनमें एक संदिग्ध मामला लखनऊ तो दूसरा गाजियाबाद में मिलने की बात सामने आई है। लखनऊ में एचएमपीवी से जुड़े लक्षण एक 60 वर्षीय महिला में देखे गए थे।
गाजियाबाद में भी एक 93 वर्षीय बुजुर्ग में एचएमपीवी से जुड़े लक्षण देखे गए हैं। फिलहाल उनके सैंपल्स को दिल्ली एम्स में जांच के लिए भेजा गया है। बुजुर्ग को सांस की समस्या हुई थी। उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है।