आगामी 11 फरवरी को कृषि यंत्रों का ई लाटरी के माध्यम से होगा चयन
आगामी 11 फरवरी को कृषि यंत्रों का ई लाटरी के माध्यम से होगा चयन


फतेहपुर। उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि विभाग द्वारा अनुदान पर वितरित किये जाने हेतु कृषि यंत्रों का ई-लाटरी के माध्यम से होगा चयन कृषि विभाग द्वारा संचालित कृषि यंत्रीकरण की प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेन्ट आफ क्राप रेज्ड्यू योजना एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना में कृषि यंत्रों, कस्टम हायरिंग सेंटर एवं किसान ड्रोन के कृषक चयन हेतु ई-लाटरी के माध्यम से दिनाँक 11-02-2025 दिन मंगलवार को समय पूर्वान्ह 11:00 बजे से विकास भवन  में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष सम्पन्न कराया जायेगा।
अतः जनपद के जिन कृषक बन्धुओं द्वारा 21-01-2025 से दिनाँक 04-02-2025 तक कृषि यंत्र प्राप्त करने हेतु कृषि विभाग के पार्टल पर ऑनलाइन बुकिंग किया गया है उन सभी कृषकों से अनुरोध है कि वह दिनाँक 11-02-2025 दिन मंगलवार को समय पूर्वान्ह 10:30 बजे से विकास भवन  में मुख्य विकास अधिकारी  की अध्यक्षता में होने वाली ई-लाटरी में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने का कष्ट करें।
टिप्पणियाँ