प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए 15 फरवरी तक करें आवेदन
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए 15 फरवरी तक करें आवेदन


फतेहपुर मत्स्य विभाग के प्रभारी अरुण कुमार पाल ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2024-25 के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत 23 मात्स्यकी परियोजनाओं के लाभ से जनमानस को आच्छादित करने के लिए विभागीय वेबसाइट fisheries.up.gov.in पर दिनांक 15/02/2025 तक  ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।
संदर्भित योजना के अंतर्गत एक नई परियोजना भी इस वित्तीय वर्ष में संचालित की जा रही है। जिसमें मछली पकड़ने के प्रतिबंधित/दुर्लभ अवधि के दौरान मत्स्य पालन संसाधनों के संरक्षण के लिए पिछड़े हुए सक्रिय पारंपरिक मछुवारों के परिवार के लिए आजीविका और पोषण संबंधित वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। जिसका लाभ लेने हेतु अधिक से अधिक ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ लेवें।
आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता पूर्णकालिक सक्रिय मछुवारा होना चाहिए। साथ ही वह कार्यात्मक स्थानीय मछुवारा सहकारी समिति का सदस्य हो और गरीबी रेखा से नीचे (बी0पी0एल0) हो। उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच हो।
और अधिक जानकारी के लिए मत्स्य विभाग के कार्यालय आबू नगर, नगर क्षेत्राधिकारी कार्यालय के पास, अम्बेडकर स्कूल के पीछे किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते है।
टिप्पणियाँ