विदेश भेजने के नाम पर चाचा-भतीजे से 185000 रुपये की ठगी,पुलिस से की गई शिकायत
विदेश भेजने के नाम पर चाचा-भतीजे से 185000 रुपये की ठगी,पुलिस से की गई शिकायत

बिंदकी फतेहपुर।विदेश दुबई भेजने के नाम पर चाचा भतीजे के साथ 185000 रुपए की ठगी की गई। रुपया लेने के 1 साल बाद भी अभी विदेश नहीं भेजा गया और ना ही आरोपी पैसा वापस कर रहा है पीड़ित चाचा भतीजे की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।कोतवाली क्षेत्र के डीघ गांव निवासी धर्मपाल तथा उसका भतीजा अनुज शुक्रवार को दिन में करीब 3:30 बजे कोतवाली बिंदकी पहुंचे। पुलिस को एक तहरीर दिया जिसमें बताया कि दोनों लोगों को दुबई भेजने के नाम पर बिंदकी कस्बे के एक व्यक्ति ने 185000 रुपये की ठगी की है। न ही विदेश भेजा और न ही पैसा वापस कर रहा है। इस मामले में अनुज ने बताया कि ठगी करने वाले व्यक्ति ने विदेश दुबई भेजने के लिए उससे 95000 रुपये तथा चाचा धर्मपाल से ₹90000 कुल ₹185000 एक वर्ष पहले लिए थे। कह रहा था कि 2 महीने में विदेश भेज देंगे लेकिन अब 1 वर्ष हो गए अब तक विदेश नहीं भेजा और ना ही पैसा वापस कर रहा है। चाचा भतीजे की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ