31 मार्च तक नवीनीकरण करा कर योजनाओं का लाभ उठाएं श्रमिक: सहायक श्रमायुक्त
फतेहपुर।सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि उ०प्र० भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, के अन्तर्गत ऐंसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो बोर्ड का पोर्टल दिनांक 09.02.2024 से बन्द होने के कारण श्रमिक नवीनीकरण एवं योजनाओं में आवेदन नही कर पाए, को श्रमिक नवीनीकरण एवं बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं में आवेदन करने हेतु दिनांक 31.03.2025 तक छूट प्रदान की गई हैं।
अत सभी श्रमिकों को सूचित किया जाता हैं कि वह अपने नजदीकी सी०एस०सी० सेन्टर पर सम्पर्क कर श्रमिक नवीनीकरण एवं संचालित योजनाओं में आवेदन कर अनुतोष प्राप्त कर सकते हैं। यदि श्रमिक नवीनीकण एवं योजनाओं में आवेदन किये जाने पर कोई समस्या उत्पन्न होती हैं तो उक्त समस्या से कार्यालय सहायक श्रमायुक्त को अवगत कराने का कष्ष्ट करें, ताकि उक्त समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समस्या का निराकरण कराया जा सके।