अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 628 अभ्यिार्थी सम्मिलित होगें
अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 628 अभ्यिार्थी सम्मिलित होगें


बांदा। श्रमिकों एवं निराश्रित बच्चों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही अटल आवासीय योजना के तहत प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मंडल स्तर पर 628 बच्चे प्रवेश परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। सहायक श्रम आयुक्त डॉ एस के अग्रहरि ने बताया है कि अटल आवासीय विद्यालय ग्राम अछरौड़, बाँदा की शैक्षणिक सत्र 2025-26 प्रवेश परीक्षा दिनोंक 12 फरवरी में 628 अभ्यिार्थी सम्मिलित होगें। उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (श्रम विभाग) द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम अछरौड़, बाँदा में बाँदा मण्डल के जनपद बाँदा, हमीरपुर, महोबा एवं चित्रकूट के 03 वर्ष पूर्व से पंजीकृत निर्माण श्रमिको के बच्चों तथा कोविड-19 की महामारी के दौरान कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अन्तर्गत पात्र बच्चों हेतु शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा-06 में उपलब्ध कुल 140 सीट (70 बालक एवं 70 बालिकाए) व कक्षा-09 में उपलब्ध कुल 140 सीट (70 बालक एवं 70 बालिकाए) पर अटल आवासीय विद्यालय, अछरौड़, बाँदा में प्रवेश हेतु कुल 628 आवेदन जॉचोपरान्त मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार पात्र पाये गये है। जनपदवार परीक्षा केन्द्रो एवं परीक्षार्थियों का विवरण निम्नवत् है :- जनपद का नाम बांदा
परीक्षा केन्द्र का नाम आदर्श बजरंग इंण्टर कालेज, बाँदा। परीक्षार्थियो की संख्या- 288
जनपद का नाम हमीरपुर राजकीय बालिका इण्टर कालेज, हमीरपुर। परीक्षार्थियो की संख्या- 106, जनपद का नाम महोबा 
राजकीय इण्टर कालेज राठ रोड, महोबा।
परीक्षार्थियो की संख्या- 167, जनपद का नाम चित्रकूट राजकीय बालिका इण्टर कालेज, चित्रकूट। परीक्षार्थियो की संख्या- 67, योग- 628 जिनकी परीक्षा संबंधित जनपद के परीक्षा केन्द्रों पर दिनाँक 12.02.2025 को प्रातः 11:00-01:00 (02 घण्टा) बजे से आयोजित की जायेगी, सभी अभ्यार्थियों से अपील की जाती है कि अपने-अपने जनपद के परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 10 बजे प्रवेश पत्र के साथ उपस्थित हो अटल आवासीय विद्यालय ग्राम अछरौड, बाँदा में विगत 02 वर्षों से संचालित है यह विद्यालय पूर्णतः आवासीय है। विद्यालय में कक्षा 06 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र/छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है। छात्र/छात्राओं को रहने के लिये विद्यालय परिसर में ही छात्रावास की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है, आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रयोगशाला, पुस्तकालय, खेल मैदान, स्मार्टक्लास रूम, के साथ-साथ उनके सर्वागीण विकास के लिये अनुकूल वातावरण तैयार किया गया है। वर्तमान में पूर्व से विद्यालय में कुल 360 छात्र/छात्रायें शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जो चित्रकूटधाम मण्डल, बाँदा के जनपद बाँदा /हमीरपुर / महोबा एवं चित्रकूट के निवासी हैं, भविष्य में विद्यालय 1000 छात्र/छात्राओं की क्षमता के साथ संचालित किया जायेगा, विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं और खाने-पीने का समय-समय पर निरीक्षण कर गुणवत्ता जांची व परखी जाती है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
गूढ़ेश्वर अखंड धाम चांदपुर मे महाकाल संगठन सेवाभाव में सबसे अग्रणी
चित्र
आंगनबाड़ी केन्द्रों से पुष्टाहार पाने वाले लाभार्थियों फेस कैप्वरिंग एवं ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
चित्र
दबंगों ने हथिया ली जमीन अधिकारियों की चुप्पी से टूटा प्रियांशु का भरोसा
चित्र
पत्रकार पर जानलेवा हमला, भू-माफिया गैंगस्टर हाजी रजा पर साजिश का आरोप, पत्रकार संगठनों में उबाल*
चित्र
नगर पंचायत असोथर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन
चित्र