आगामी 8 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन
बांदा। जनपद में आगामी दिनांक 8 मार्च, 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बैंक ऋण, मोटर एक्ट के चालानी वाद, विद्युत सम्बंधी विवाद आदि का निस्तारण समझौते के आधार पर किया जायेगा। साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि ऐसे पारिवारिक / दाम्पत्त सम्बंधी विवाद जिनमें पक्षकार मुकदमें के पूर्व ही सुलह समझौते के आधार पर ही अपने अपने विवादों का निस्तारण कराना चाहते वे कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा में प्री-लिटिगेशन वाद दायर कर सुलह के आधार पर वादों का निस्तारण करा सकते हैं। सचिव महोदय द्वारा स्थायी लोक अदालत एवं लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम के कार्यों पर भी विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। इसी कम में श्रीपाल सिंह, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा द्वारा जनपद कारागार-बांदा का निरीक्षण किया गया जहां पर उपस्थित बन्दियों से निशुल्क अधिवक्ता प्रदान किये जाने एवं विधिक सहायता हेतु जानकारी ली गयी। जहां तीन बन्दियों को निशुल्क अधिवक्ता प्रदान कर विधिक सहायता की गयी। सचिव महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान सभी बन्दियों को बताया गया कि लीगल एड डिफेन्स अधिवक्ता प्रत्येक शुक्रवार को जेल में उपस्थित आयेगें जिससे कि आप अपने मुकदमों की स्थिति की जानकारी ले सकते हैं। कारागार में देखा गया कि बन्दियों से मिलने आये परिजनों की व अन्य सामाग्री की संघन जांच प्रथम व द्वितीय द्वार पर की जा रही हैं। बन्दियों व सामान की जांच मेटल डिटेक्टर व हाथ से ली जाती हैं। मिलाई के उपरान्त पुनः वापस बैरक जाते समय बन्दियों की तालाशी व उनके परिजनों की तालाशी ली जाती हैं। जेल अधीक्षक श्री अनिल कुमार गौतम निरीक्षण के समय उपस्थित रहें। पाकशाला व शौचालयों में सन्तोषजनक साफ सफाई पायी गया। बनाये रखने व वाटर ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया।