व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश की प्रबंधनकरणी की बैठक संपन्न
फतेहपुर।उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश की प्रबंधनकरणी की बैठक कोर सदस्य अभिषेक रायजादा के निवास खलील नगर में संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की अध्यक्षता में आहूत की गई, बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया संगठन विरोधी कार्य करने वाले सदस्य को संविधान की नियमावली के अन्तर्गत अनुशासनिक कार्यवाही करते संगठन से निष्कासित किया जाएगा, शीघ्र ही नवीनतम प्रबन्धकरणी का गठन किया जाएगा उपरान्त प्रदेश कार्यकारणी , मण्डल कार्यकारणी,जिला कार्यकारणी गठित होगी, मासिक आम सभा की बैठक में संगठन के महत्वपूर्ण बिन्दु पर चर्चा करते आवंटन किया जाएगा। प्रबंधनकरणी बैठक में संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा कोर सदस्य हंसराज सोनी अनिल वर्मा चन्द्रप्रकाश बब्लू गुप्ता संजय श्रीवास्तव अभिषेक रायजादा, वकील अहमद मनोज मौर्या रमेश चन्द्र सोनी मो, इमरान माधवेंद्र प्रताप सिंह प्रभाकर सिंह चौहान अनिल सोनी नरेश गुप्ता सेराज अहमद खान उपस्थित रहे।