*पीएम आवास के सर्वे के दौरान वीडीयो को पीटा,दो युवकों पर दर्ज हुआ मुकदमा,*
हुसैनगंज।पीएम आवास के सर्वे के दौरान युवकों ने ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ मारपीट व गाली-गलौज किया।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इन दिनों गाँवो में पीएम आवास योजना के तहद सर्वेक्षण का काम चल रहा है।भिटौरा ब्लाक के सेनपुर ग्राम पंचायत के सर्वे का काम ग्राम पंचायत अधिकारी प्रकाश चन्द्र तिवारी कर रहें हैं।बुधवार को सर्वेयर मातिनपुर गाँव में सर्वे कर रहे थे।आरोप है कि गाँव के दो युवक आये और गलत सर्वे करने का आरोप लगाकर गाली-गलौज करने लगे।वीडियो के विरोध करने पर दोनों युवकों ने उन्हें मारापीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।पीड़ित ग्राम पंचायत अधिकारी ने मातिनपुर के इश्तयाक के पुत्र इरफान तथा मुमताज के पुत्र मुस्ताक के खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा सहित मारपीट व गाली-गलौज की थाने में तहरीर दी है।एडीओ पंचायत शांति शरण सिंह ने बताया आरोपी युवक वीडियो पर गलत सर्वे करने का दवाब बना रहे थे,न करने पर मारपीट किया।एसओ सत्यपाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।