निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर आयुक्त ने किया शुभारंभ
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर आयुक्त ने किया शुभारंभ


बांदा। जनपद के नरैनी तहसील क्षेत्र के ग्राम पचोखर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का फीता काट आयुक्त ने किया शुभारंभ शिविर में मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य व डॉक्टरों ने दिया अपना विशेष योगदान निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पधारे आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा अजीत कुमार ने कहा कि सही मायने में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन गांव-गांव होना चाहिए ऐसे कार्यक्रमों से गांव के ग्रामीणों को जहां द्वार पर सुविधा मिलती है उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ हासिल होता है वक्त उद्गार ग्राम पचोखर में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के दौरान मुख्य अथिति आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल अजीत कुमार ने व्यक्त करते हुए यह भी कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य और जान सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर जहां प्रशासन काम करता है वही सामाजिक लोग भी जनता की जागरूकता के साथ सरकार की मंशा को मुकाम तक पहुंचने के लिए प्रयासरत रहते हैं। 
आयुक्त ने आगे कहा कि बीमारियों से बचने के लिए हमें स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा लोगों को नाखून नहीं बढ़ाना चाहिए साफ पानी का उपयोग करना चाहिए हाथ धोकर भोजन करना चाहिए जिससे बीमारियों से काफी हद तक बचा जा सकता है आज जो हेल्थ कैंप का आयोजन पत्रकारों द्वारा किया गया वास्तव में वह पून्य का एक महत्वपूर्ण कार्य है। 
जो अपने स्तर से अपने स्रोतों से किया उसमें वह बधाई के पात्र हैं इसके साथ आगे जब भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किया जाए तो बच्चों ग्राम वासियों को एक जगह बैठकर डॉक्टरों द्वारा उन्हें बताया जाए कि कैसे स्वास्थ्य रहा जा सकता है उससे उन्हें लाभ मिलेगा मैं पुनः ऐसे कार्यक्रम की सराहना करता हूँ और कहा कि ऐसे पुनीत कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सभी पत्रकारों को धन्यवाद देता हूं।
टिप्पणियाँ