जिलाधिकारी ने मेडिकल काॅलेज का किया निरीक्षण
बाँदा, जिलाधिकारी जे.रीभा ने आज रानीदुर्गावती मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेडिकल काॅलेज में इमरजेन्सी वार्ड, ईएमओ कक्ष, आॅपरेशन थियेटर, ब्लड बैंक, जनरल वार्ड, नवजात शिशु चिकित्सा कक्ष पीआईसीयू, अल्ट्रासाउण्ड, ईसीजी कक्ष आदि का निरीक्षण करते हुए मेडिकल काॅलेज में मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही चिकित्सा सुविधाओं एवं अन्य चिकित्सीय उपचार सम्बन्धी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने आपरेशन थियेटर का निरीक्षण करते हुए सीजेरियन केसों के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा ब्लड बैंक का निरीक्षण करते हुए सभी ग्रुपों के ब्लड की उपलब्धता रखने के निर्देश दिये। उन्होंने नवजात शिशु एवं बालरोग कक्ष का निरीक्षण करते हुए भर्ती बच्चों के इलाज के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए नियमित बच्चों की देखभाल करने के निर्देश दिये।
उन्होंने मेडिकल काॅलेज परिसर में साफ- सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। उन्होंने पुरूष/महिला वार्ड का निरीक्षण करते हुए भर्ती मरीजों से वार्ता करते हुए किये जा रहे चिकित्सीय उपचार एवं सम्बन्धित बीमारी से पीडित होने के सम्बन्ध जानकारी ली तथा चिकित्सकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।