मधुमक्खियां के हमले से आधा दर्जन लोग घायल
हवन पूजन के दौरान उड़े धुएं से पीपल में लगी मधुमक्खियां ने हमला किया
बिंदकी फतेहपुर।हवन पूजन के दौरान उसके धुएं से पीपल के पेड़ में लगी मधुमक्खियां ने हमला कर दिया जिसके चलते माली समेत 6 लोग घायल हो गए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया मधुमक्खियां के हमले के बाद अफ़रा तफरी मच गई लोग जान बचाकर भागे।जानकारी के अनुसार कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के घरही खेड़ा गांव में संतोष कुमार के परिवार द्वारा गांव के ब्रह्मदेव मंदिर के पास पीपल के पेड़ के नीचे हवन पूजन किया जा रहा था तभी हवन पूजन के धुएं से पीपल के पेड़ में लगी मधुमक्खियां उड़ने लगी मधुमक्खियां ने हमला कर दिया मधुमक्खियां के हमले से माली हरि ओम सैनी उम्र 18 वर्ष पुत्र संतोष कुमार निवासी कोराइया कोतवाली बिंदकी के अलावा घरही खेड़ा गांव निवासी अंश उम्र 8 वर्ष पुत्र सर्वेश यश उम्र 10 वर्ष पुत्र सर्वेश अनु देवी 18 वर्ष पुत्री संतोष रेनू देवी 40 साल पत्नी संतोष मनीषा उम्र 30 वर्ष पत्नी विनोद घायल हो गए सभी घायलों को बुधवार वार को दिन में लगभग 3:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया।