महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब
बिन्दकी फतेहपुर ।तहसील मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही शिव भक्तों का मंदिरों में हूजूम लगा रहा जिसमें प्रमुख रूप से बिंन्दकी के डुढेश्वर मंदिर, खजुहा के तुलाराम मंदिर,बिन्दकी खजुहा मार्ग में स्थित नहर के पास शिव मंदिर,खरीयाही ,मंदिर कैलाश मंदिर, सहित सैकड़ों शिवालयों में भक्तों ने जलाभिषेक किया कांवड़ियों ने भी दूर दूर से गंगा जल लाकर शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया सुबह से देर शाम तक शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ रही थी इस मौके पर कई जगह भंडारा आयोजित किया गया तो कहीं लोगों ने स्टाल लगाकर प्रसाद वितरित किया हर हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे वही शिव भक्तों ने उपवास कर धूमधाम से शिवरात्रि पर्व मनाया।