अनियंत्रित ट्रैक्टर कांवरियों को टक्कर मारते हुए खंदक में पलटा, तीन कांवरियों सहित पांच लोग गंभीर घायल
सभी को प्राथमिक उपचार बाद सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया
बिंदकी फतेहपुर।रात को कांवर लेकर 10 युवक भगवान भोलेनाथ के मंदिर जा रहे थे तभी रास्ते में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कांवरियों पर टक्कर मारते हुए एक पेड़ से टकराकर खंदक में पलट गया घटना के बाद हड़ कंप मच गया दुर्घटना में तीन कांवरिया तथा ट्रैक्टर में सवार दो मजदूर गंभीर घायल हो गए जबकि ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार फतेहपुर जनपद के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के मिलकिन खेड़ा गांव से 10 कांवरिया पैदल मंगलवार की रात को गंगाजल लेकर ललौली थाना क्षेत्र के थवईश्वर मंदिर जलाभिषेक के लिए जा रहे थे। तभी कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत जोनिहा कस्बे के निकट ललौली मार्ग में पीछे से एक भट्टे का तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर आया और कांवरियों को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से टकराकर ट्रॉली सहित खंदक में जा पलटा। दुर्घटना में तीन कांवरिया वीरू उम्र 18 वर्ष पुत्र मोहनलाल निवासी मिलकन खेड़ा कोतवाली बिंदकी, लव कुश उम्र 18 वर्ष पुत्र कामता निवासी मिलकिन खेड़ा कोतवाली बिंदकी तथा मोनू उम्र 15 वर्ष पुत्र गोविंद निवासी ग्राम सेलावन कोतवाली बिंदकी घायल हो गए।इसी दुर्घटना में ट्रैक्टर में सवार ईंट भट्ठा मजदूर राहुल उम्र 24 वर्ष पुत्र राजाराम तथा आसाराम उम्र 19 वर्ष पुत्र भूपति आदिवासी दोनों निवासी छतरपुर मध्य प्रदेश भी घायल हो गए।बताया जाता है कि ट्रैक्टर में सवार दोनों युवक एक ईट भट्टा में काम करते हैं और ट्रैक्टर ट्राली से ईट उतार कर वापस ईट भट्ट ललौली थाना क्षेत्र के शिवरी गांव स्थित सोना ब्रिक फील्ड जा रहे थे दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया दुर्घटना में कुल 5 लोग घायल हुए जिस समय दुर्घटना हुई उस समय 10 कांवरिया पैदल जा रहे थे दुर्घटना में और कांवरिया भी चपेट में आ सकते थे लेकिन बाकी 7 कांवरिया बाल बाल बचे। चिकित्सक ने तीन कांवरिया तथा दो ईद भट्ठा मजदूर कुल पांचो घायलों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया।