ललौली पुलिस के द्वारा ठगे गए बूथ अध्यक्ष को भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी टरकाया
ललौली पुलिस के द्वारा ठगे गए बूथ अध्यक्ष को भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी टरकाया

बहुआ/फतेहपुर।भाजपा कार्यकर्ताओं कि अपनी ही सरकार में फरियाद नहीं सुनी जा रही है राम-राज,सुशासन के दावे वाली सरकार में कार्यकर्ता ही दुखी है तो आमजन की कौन कहे बीजेपी में कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न,मान,सम्मान,
स्वाभिमान तक की रक्षा  नहीं हो पा रही हैं जिंदाबाद,मुर्दाबाद के नारे लगाकर एक एक वोट के लिए लड कर भाजपा को लखनऊ की सत्ता तक पहुंचाने वाले बूथ अध्यक्ष परेशान हैं ताजा मामला ललौली थाना क्षेत्र का सामने आया है ग्राम पंचायत बेनू के रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ बूथ अध्यक्ष संतोष तिवारी के बगीचे की पुरानी मेंड कों तोड़ कर अराजक तत्व ने अपने खेत में मिला लिया है और मना करने पर जान घातक हमला किया था पूरे मामले की थाना प्रभारी से शिकायत की गई थी और जिले के एक राजनैतिक घराने के बड़े उद्योगपति द्वारा सिफारिश की गई तो उपनिरीक्षक वशीम खान द्वारा आनन फानन जांच कर घटना की पुष्टि किए जाने के बाद मुकदमा दर्ज करने का भरोसा दिया गया इसके बाद दूसरे दिन थाने के एक उपनिरीक्ष ने बूथ अध्यक्ष को बहाने से थाने बुलाया और आरोपी को लाभ पहुंचाने के लिए तीन बार तहरीर बदलवा कर एनसीआर दर्ज कर करवा दिया और कहा कि तिवारी जी मुकदमा दर्ज हों गया है अब बड़ी कार्रवाई आरोपी के खिलाफ की जायेगी घटना के दस दिन गुजर गए लेकिन शान्तिभंग की धारा  में चालान तक नहीं किया गया अपनी ही सरकार में बूथ अध्यक्ष के हौसले पस्त हैं अब जब भाजपा के ही आम कार्यकर्ताओं का मान सम्मान इस सुशासन वाली सरकार में सुरक्षित नही है तो फिर आमजन के उत्पीड का अंदाजा खुद-ब-खुद ही लगाया जा सकता है।
भुक्तभोगी बूथ अध्यक्ष ने बताया कि विंदकी क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक जैकी  अपनी माता  के निधन से व्यतिथ थे इस लिए उनके पास जाना उचित नहीं था जिला उपाध्यक्ष अर्चना त्रिपाठी  ने एसओ को फोन किया था और जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल  ने कहा कि थाने पहुंचो हम एसओ से फोन करके कार्रवाई करवाते हैं लेकिन फोन तक नहीं किए अब बूथ अध्यक्ष का फोन उठाना बंद कर दिए हैं विंदकी क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष शीघ्र ही जैकी जी से भेंट करेंगे।
टिप्पणियाँ