लक्ष्मण परशुराम संवाद सुन दर्शकों ने लगाया जयकारे
लक्ष्मण परशुराम संवाद सुन दर्शकों ने लगाया जयकारे


फतेहपुर।अमौली कस्बे के बड़े तालाब के पास विगत इस वर्ष भी रामलीला का आयोजन किया गया इसका शुभारंभ निवर्तमान शिक्षक प्रताप नारायण मिश्रा ने किया कलाकारों ने प्रभु श्री राम के जीवन पर आधारित धनुष यज्ञ में अभिनय किया रामलीला में रावण बाणासुर की वीर रस की कविताएं सुन दर्शकों ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया पेटू राजा ने हास्य कविताओं से लोगों को खूब हंसाया जनक विलाप से महिलाओं की आंखें नम हो गई श्री राम ने धनुष का खंडन किया तो सीता ने गले में जयमाला डाली यह देख पूरा पंडाल जय श्री राम के जय घोष से गूंज उठा परशुराम और लक्ष्मण संवाद सुबह 10:00 तक चलता रहा संवाद से प्रभावित होकर दर्शकों ने पुरस्कार देकर कलाकारों का उत्साह वर्धन किया कार्यक्रम में कमेटी ने  वरिष्ठ नागरिकों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया अमौली चौकी प्रभारी दिग्विजय सिंह तथा उनके सहयोगी साथियों को भी सम्मानित किया गया इस मौके पर रवि ओमर ,गणेश सविता ,महेश त्रिवेदी, सुनील कुमार, आदि लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ