लोडर ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, रिक्से पर सवार बृद्ध गंभीर रूप से घायल
लोडर ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, रिक्से पर सवार बृद्ध गंभीर रूप से घायल 

फतेहपुर। राधा नगर थाना क्षेत्र के मदरियापुर गांव के समीप लोडर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दिया।जिससे रिक्से पर सवार बृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सैयद बाबा घंनसूरपुर चौराहे के समीप निवासी स्वर्गीय राम प्यार का 65 वर्षीय पुत्र रामपाल लोधी ई-रिक्शा पर सवार होकर किसी काम से जा रहा था। जब रिक्शा थाना क्षेत्र के मदरियापुर गांव के समीप पहुंचा। तभी लोडर ने रिक्से को टक्कर मार दिया जिससे रिक्शे पर सवार रामपाल लोधी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वहीं खबर लिखे जाने तक घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था।
टिप्पणियाँ