सीसी रोड निर्माण में धांधली शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का राष्ट्र उदय पार्टी के नेता ने लगाया आरोप, डीएम से किया शिकायत
सीसी रोड निर्माण में धांधली शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का राष्ट्र उदय पार्टी के नेता ने लगाया आरोप, डीएम से किया शिकायत


फतेहपुर। सीसी रोड निर्माण कार्य में धांधली सहित 3 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्र उदय पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर पहुचे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन एसडीएम को दिया है।
जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र पाल ने बताया कि गांव स्तर पर विकास कार्य कराया जा रहा है लेकिन अयाह शाह विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी राज कुमार पाल जोकी मूसेपुर नगर हथेमा के रहने वाले और उन्होंने अपने गांव में बनाये जा रहे सड़क निर्माण कार्य के काम घटिया निर्माण सामग्री के साथ धांधली का आरोप लगाते हुए ब्लाक बहुआ में अधिकारियों से किया था।जिसकी रंजिश में ग्राम प्रधान के द्वारा हमारे पार्टी के विधानसभा प्रभारी को जान से मारने की धमाकी दिया था।
जब थाना गाजीपुर पुलिस को लिखित शिकायत पत्र दिया गया लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नही किया।इसके साथ ही जिला स्तर पर गाजीपुर से विजयीपुर तक जाने वाली 33 किलोमीटर की सड़क का निर्माण कार्य अभी तक पूरा नही हुआ।
ग्रामीण क्षेत्र में समय से बिजली उपलब्ध नही कराया जा रहा है जिससे किसानों को खेत में पानी लगाने में काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है।इस बातों को लेकर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन दिया गया है।
इस मौके पर शिवाकांत,फूल सिंह पाल,छोटू पाल,मुखलाल पाल,दिनेश पाल,राम शरण पाल,वीरेंद्र पाल, राज कुमार पाल,लक्ष्मी शंकर पाल सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ