बजरंग सेना टीम ब्लॉक खजुआ के द्वारा एसडीएम को सोपा गया ज्ञापन
फतेहपुर बिंदकी।बजरंग सेना जिला अध्यक्ष ठाकुर चंदन सिंह राणा की अगवाई में खजुआ ब्लॉक के अंतर्गत मऊ देव स्थित बंजर भूमि गाटा संख्या 427 में अराजक तत्वों एवं सपा मानसिकता से ग्रसित लोगों के द्वारा कब्जा करने की नीयत से बजरंग बली की स्थापित मूर्ति को फेक दिया जाता है इसलिए सभी बजरंगियों मे क्रोध का माहौल बना हुआ है। खजुहा ब्लाक के सभी बजरंगी एवं जिला अध्यक्ष ठाकुर चंदन सिंह राणा की अगवाई में बिंदकी तहसील परिसर में एसडीएम को ज्ञापन सोपा गया और अवगत कराया गया की बजरंगबली का विरोध करने वाले अराजक तत्वों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करें और बड़ी भूमि का सीमांकन कर वहां पर मंदिर निर्माण की स्वीकृत करें अन्यथा सभी बजरंगियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन निश्चित है।
इस मौके पर बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर चंदन सिंह राणा खजुआ ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष अवस्थी डीगराज सिंह चंदेल रघुराज रमाकांत प्रजापति आर्यन शुक्ला भाभी यादव मनोज कुमार संजय कुमार राजेश कुमार ओम प्रकाश अमित कुमार वीरू कुमार कृष्ण कुमार साजन त्रिवेदी अमित मिश्रा आज तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।