तेज रफ्तार का कहर लेली दो जिंदगियां
तेज रफ्तार का कहर लेली दो जिंदगियां 

दो मोटर साइकिलों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत,   दो गंभीर घायल


फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना के देवराजपुर गांव के निकट दो तेज रफ्तार मोटर साइकिलों की आमने-सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। इस सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनमें एक युवक का उपचार निजी नर्सिंग होम खागा में चल रहा है, जबकि एक युवक की हालत गंभीर देखते हुए हथगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से फतेहपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। इस हादसे में मौत का शिकार हुआ एक युवक निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य का पुत्र बताया जा रहा है, जो अपने सगे भाई को मोटर साइकिल में बैठा कर प्रयागराज  टेक्नीशियन का पेपर देने जा रहे विपिन यादव को खागा छोड़ने जा रहा था।
घटनाक्रम के मुताबिक सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के देवराजपुर गांव के समीप दो मोटर साइकिलों की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में थाना क्षेत्र के टिकरी गांव निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेंद्र सिंह यादव के 22 वर्षीय पुत्र राहुल की उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दर्दनाक मौत हो गई, जबकि मोटर साइकिल में पीछे बैठा छोटा भाई विपिन (20) गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे  एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। 
वही दूसरी मोटर साइकिल में सवार मुकेश पुत्र लल्लू (28) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि पीछे बैठे श्याम पुत्र कृपाल (25) निवासी डिहुआ सलेमपुर, थाना थरियाव   फतेहपुर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए नजदीकी  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद फतेहपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
उधर हादसे की सूचना पाकर मृतक राहुल के परिजन हथगाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां पर उनका रो-रो कर बुरा हाल रहा। जबकि मां शांति देवी तो कई बार गस खाकर बेहोश हो जा रही थी दूसरे पक्ष के परिजन फतेहपुर मुख्यालय के लिए रवाना हो चुके हैं। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरने के बाद अंतिम परीक्षण की कवायत शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ