नेशनल हाईवे बक्सर मोड के पास हुए हादसे में घायलों को देखने जिला अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी
नेशनल हाईवे बक्सर मोड के पास हुए हादसे में घायलों को देखने जिला अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी


फतेहपुर।जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बक्सर मोड़ के पास हुए हादसे में घायलों को जिला अस्पताल में जाकर  देखा एवं उनके परिजनों से बातचीत की।
उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि घायलों का समुचित इलाज अपनी देखरेख में कराएं तथा कानपुर के चिकित्सकों से भी संपर्क बनाए रखे एवं एसडीएम सदर प्रदीप कुमार रमन को निर्देश दिए की हादसे में घायल लोगों के निकट परिजनों को ससमय सूचित कर दें।
सीएमएस प्रभाकांत सिंह ने बताया कि घटना के समय ट्रेवलर में कुल 21 लोग सवार थे जिसमें से 4 लोगों की मृत्यु हो गई है और गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को हैलेट अस्पताल  कानपुर रेफर किया गया हैं और शेष  अन्य का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
टिप्पणियाँ