भागवत कथा में चौथे दिन कथा वाचिका साध्वी संध्या तिवारी ने गोवर्धन पर्वत के पूजन की कथा सुना कर श्रोताओं को भाव विभोर किया
भागवत कथा में चौथे दिन कथा वाचिका साध्वी संध्या तिवारी ने गोवर्धन पर्वत के पूजन की कथा सुना कर श्रोताओं को भाव विभोर किया  

जहानाबाद (फतेहपुर) कस्बे के मोहल्ला कटरा चुलपुज कैलाश मंदिर के सामुदायिक मिलन केंद्र परिसर में चल रही भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की चौथे दिन कथा वाचिका साध्वी संध्या तिवारी (चित्रकूट) में बताया कि कि भगवान ने गोवर्धन पर्वत को अपनी छोटी उंगली पर उठाया था इस घटना के बाद से गोवर्धन पर्वत की पूजा की जाती है गोवर्धन को छोटी उंगली पर धारण करने का कारण जब इंद्रदेव का अहंकार अत्यधिक बढ़ गया था और उन्होंने गोकुल पर प्रलय कारी वर्षा करके उन्हें कष्ट देना चाहा तो श्री कृष्ण ने छोटी उंगली पर पर्वत उठाकर यह सिद्ध किया कि उनके अहंकार के प्रतीक इंद्र का बल कुछ नहीं है।
इस दौरान महेश कुमार चौरसिया छोटे लाल राजपूत विजय सिंह सोनेलाल शिव सागर सोनकर चंद्रशेखर निषाद ग्राम प्रधान राम सजीवन गौड़ डॉ रवि गुप्ता विजय चौरसिया मेवा लाल बाल्मिक गीता गुप्ता पूर्णिमा सोनी सीमा सोनी गुड़िया देवी मिथिलेश कोमल राजपूत पूजा गुप्ता मंजू राजपूत मालती वर्मा जैलैन्दी गिहार देवरती निषाद पुनीता देवी कामिनी चौहान सरोज निषाद अनिल श्रीवास्तव राकेश चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ