नगर पालिका कार्यालय में स्वच्छ सर्वेक्षण कार्यशाला आयोजन किया गया
बांदा। शासन के निर्देश पर निकायों में कूड़े के पृथक्कीकरण एवं विकेन्द्रीकरण अवधारणा के अन्तर्गत प्रोसेसिंग एवं वार्ड वार प्रत्येक घरों को प्रशिक्षण दिये जाने सम्बन्धी निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 10 फरवरी 2025 को स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 टूलकिट के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद,बांदा के वार्डो में सफाई व्यवस्था देख रहे सफाई नायकों, घर-घर कचड़ा संग्रहण वाहनों के ड्राइवर एवं सहयोगी कर्मचारियों की कैपिसिटी बिल्डिंग हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला नगर पालिका बांदा सभागार में डिप्टी कलेक्टर/अधिशाषी अधिकारी रजत वर्मा के आदेश के क्रम में स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय द्वारा राज्यस्तर पर पूर्व में प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स अभिषेक खरे, डी.पी.एम. हेमन्त प्रसाद खाद्य एवं सफाई निरीक्षक, दीप कुमार जियो स्टेट, रोहित कुमार आई.टी.सी. सुनहरा कल द्वारा आयोजित की गयी। प्रशिक्षण टीम द्वारा क्रमानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 की टूलकिट में दिये गये निर्देशों से बिन्दुवार अवगत कराया गया सर्वप्रथम वार्डो में सफाई व्यवस्था तथा घर-घर कचड़ा संग्रहण के साथ-साथ घरों से निकलने वाले गीले कचरे से होम-कम्पोस्टिंग पर विशेष जोर दिया गया। कार्यशाला में सफाई विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।