इनामी दंगल में महिला पहलवानो ने दिखाए दाव पेच
इनामी दंगल में महिला पहलवानो ने दिखाए दाव पेच 


बांदा। जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तरांया में ग्राम प्रधान कुसुमपाल यादव के संयोजकत्व में एक भव्य विराट इनामी दंगल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक विशंभर सिंह यादव मौजूद रहे साथ ही ब्लॉक प्रमुख रावेंद्र गर्ग की प्रमुख उपस्थिति भी रही। इस विराट इनामी दंगल का आयोजन मां खेरापति के स्थान पर किया गया जिसका शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख रावेंद्र गर्ग ने फीता काटकर किया। इस दौरान उनके साथ तमाम गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। विराट इनामी दंगल में लगभग दो दर्जन पहलवानों ने कुश्ती में प्रतिभाग किया जिसमें महिला पहलवानों ने भी अपने दांव पेंच दिखाए। वहीं महिला पहलवानों ने पुरुष पहलवानों को भी पटखनी दी तथा महिला और महिला पहलवानों की कुश्ती भी बड़े ही शानदार तरीके से शुरू हुई। इस कार्यक्रम में महिला पहलवानों ने अपनी प्रतिभा से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, इस कार्यक्रम के मद्देनजर ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि देश के नौजवानों को ऐसे ही कड़ी मेहनत करनी चाहिए तथा अपना एवं अपने क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहिए। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान  दतौरा  विजयपाल सिंह यादव, आत्माराम यादव प्रधान प्रतिनिधि परसौली,राममूरत यादव प्रधान प्रतिनिधि बेराव, रामेश्वर कोटार्य प्रधान धुंधुई सहित ग्राम वासी एवं आसपास के क्षेत्रों के तमाम लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ