भाजपा कार्यकर्ताओ ने दिल्ली चुनाव में हुई जीत का मनाया जश्न
बांदा। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की शानदार विजय की खुशियां मनाने के लिए जिलाध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में बांदा मुख्यालय के अशोक लाट चौराहे में सभी कनिष्ठ वरिष्ठ कार्यकर्ता एकत्रित हुये और सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर शानदार आतिशबाजी कर विजय का जश्न मनाया। गौरतलब है कि सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी संगठन के निर्देशानुसार दिल्ली चुनाव में कई दिनों तक पार्टी के लिए डटे रहे हैं और दिल्ली की कई सीटों में पार्टी प्रत्याशियों के लिए घर घर डोर टू डोर जाकर वोट मांगे थे। पूर्व जिला अध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव, कल्लू सिंह राजपूत,उत्तम सक्सेना, राजकुमार राज,अंकित बासु, मीडिया प्रभारी आनन्द स्वरूप द्विवेदी, धीरेन्द्र सिंह गौतम, रामपाल प्रजापति, अनिल त्रिपाठी सहित सैकड़ों की तादात में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।