मिट्टी निकालने के विवाद में वृद्ध दंपति के साथ की गई मारपीट
मिट्टी निकालने के विवाद में वृद्ध दंपति के साथ की गई मारपीट

पुलिस से की गई शिकायत शुरू हुई जांच पड़ताल

बिंदकी फतेहपुर।मवेशियों के नीचे बिछे खरंजा की मिट्टी निकालने के विरोध में वृद्धि दंपति के साथ मारपीट कर दी गई जिसके चलते दंपति गंभीर घायल हो गए। घायल दंपति कोतवाली बिंदकक पहुंचे पुलिस ने मेडिकल करा कर जांच पड़ताल शुरू किया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के कंसाखेड़ा गांव में घर के बाहर मवेशियों के नीचे पड़ी मिट्टी निकालने के विवाद में सुंदर उम्र 70 वर्ष तथा उनकी पत्नी चुनकी देवी उम्र 65 वर्ष के साथ पड़ोसी ओम श्रीदेवी पत्नी मैया दिन तथा उनके दो पुत्रों ननकू व रिशु ने मारपीट कर घायल कर दिया। गुरुवार को दोपहर करीब 12:00 बजे पीड़ित दंपति कोतवाली बिंदकी पहुंचे पुलिस से शिकायत किया। पुलिस ने मेडिकल करा कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है इस मामले में वृद्ध दंपति की पुत्री सुनीता देवी ने बताया कि कि उसके पिता सुंदर तथा मां चुनकी देवी निवासी ग्राम जलालपुर कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर की तबीयत गड़बड़ थी इसलिए दोनों लोग मेरे ससुराल कंसाखेड़ा गांव में कई दिन पहले आए थे जिनके साथ मारपीट कर दी गई। बताया कि हमारे घर के बाहर ईंट का खरंजा बिछाकर मवेशी बांधे जाते हैं मैया दिन और उसके परिवार के लोग खरंजा के नीचे की मिट्टी निकाल रहे थे जिस पर हमारे पिता सुंदर तथा मां चुंनकी देवी ने मना किया इस पर उनके साथ मारपीट कर दी गई।
टिप्पणियाँ
Popular posts
गूढ़ेश्वर अखंड धाम चांदपुर मे महाकाल संगठन सेवाभाव में सबसे अग्रणी
चित्र
आंगनबाड़ी केन्द्रों से पुष्टाहार पाने वाले लाभार्थियों फेस कैप्वरिंग एवं ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
चित्र
दबंगों ने हथिया ली जमीन अधिकारियों की चुप्पी से टूटा प्रियांशु का भरोसा
चित्र
पत्रकार पर जानलेवा हमला, भू-माफिया गैंगस्टर हाजी रजा पर साजिश का आरोप, पत्रकार संगठनों में उबाल*
चित्र
नगर पंचायत असोथर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन
चित्र