मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गृह मंत्री समेत उच्चाधिकारियों को लिखा पत्र
थाना राधानगर की लगातार शिकायत मिलने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कानून व्यवस्था पर जताई चिंता
फतेहपुर थाना राधानगर की पुलिस किसी न किसी मामले को लेकर हमेशा सुर्खियों पर बनी रहती है लेकिन जनपद के पुलिस अधीक्षक इस थाने की ओर एक भी ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसका फायदा थाना के प्रभारी जी बखूबी उठा रहे हैं।फिर चाहे थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसी चोरी का मामला हो या पेड़ कटान,जुआं की फड़,गांजा बिक्री जैसे मामले को लेकर थाना चर्चा पर बना रहता है।
आपको बताते चलें कि थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिक पीड़िता ने 19 फरवरी को मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० अनीत कुमार अग्रहरि जी को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय मांगा है जिसमें पीड़िता ने बताया कि वह बीते महीने 17 जनवरी को अपने घर पर अकेले थी तभी पड़ोसी राजेश पुत्र शिवप्रसाद घर पर घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा जिसमें उसने इसका विरोध किया तो उक्त दबंग गाली गलौज करते हुए मौके से भाग गया।पीड़िता के परिजन घर पहुंचे तो उसने अपनी आपबीती सुनाई जिसमें परिजन उसके घर शिकायत लेकर गए तो दबंग व्यक्ति व उसके परिजन उनसे गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया और आएदिन पीड़िता ने कहा कि वह अपने गांव के कंपोजिट विद्यालय पढ़ने की लिए जाती है तो उनके द्वारा रास्ते पर रोककर अश्लील कमेंट किया जाता है तथा परेशान किया जाता है।जिससे परेशान होकर पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाना राधानगर शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर गई तो वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई।पीड़ित परिजनों की मायने पुलिस ने कोई सुनवाई तो नहीं की लेकिन पीड़ित परिजन के ऊपर दबाव बनाकर उनसे एक सादे कागज पर हस्ताक्षर बनवा कर थाने से भगा दिया।जिससे वह 19 फरवरी को मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय मांगा था।जिस पर फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए गृह मंत्री अमित शाह संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की बात कही है।