बाइकों की भिडन्त में सगे भाईयो की मौत दो किशोर घायल
शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने जाते समय हुआ हादसा
फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के ग्राम पलिया के समीप मंगलवार को दो बाइकों मे हुयी भिडन्त में सगे भाईयों की मौत हो गयी। वहीं दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के सिलमी गढवा गांव निवासी गोर्वधन का 45 वर्षीय पुत्र लोटन के बडे पुत्र की शादी दो मार्च को होनी है। जिस पर वह अपने छोटे भाई भारत 40 के साथ बाइक में सवार होकर पुत्र के शादी का कार्ड बांटने के लिए निकला। गाजीपुर होते हुये वह अपनी बहन मैकी निवासी मानापुर थाना हथगाम जा रहा था। जैसे ही यह लोग पलिया गांव के पास पहुचे तभी सामने से बाइक में आ रहे 17 वर्षीय विष्णु व 16 वर्षीय आरपी की बाइक से भिडन्त हो गयी। जिससे लोटन की घटना स्थल पर मौत हो गयी। वहीं दोनो किशोर व भारत गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए हथगाम सीएससी ले जाया गया। जहां से उन्हे सदर अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। जहां अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने भारत को ही मृत घोषित कर दिया। वहीं दोनो किशोरो की हालत गंभीर देखते हुये कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया। उधर पुलिस ने दोनो शवों को अपने कब्जे में लेते हुये विच्छेदन ग्रह भेज दिया। जबकि घटना के बाद मृतक के परिजनों का कहना है कि आलू लदे ट्रक में बाइकों ने टक्कर मारा है जबकि थाना प्रभारी निकेतन भरद्वाज ने बताया कि बाइकों की भिडन्त के कारण भाईयों की मौत हुयी है। जबकि आस-पास कोई भी ट्रक मौजूद नही था।
-----------------------------------------------
एफटीपी-
करंट की चपेट में आकर किसान झुलसा
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के सीतापुर गांव के समीप खेतों में लगे ट्यूबेल को चालू करते समय किसान बिजलीं के करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सीतापुर गांव निवासी भीम सिंह का 50 वर्षीय पुत्र मन्नू सिंह गांव के समीप स्थित खेतों में लगे ट्यूबेल को चालू करने गया था। तभी वह बिजली के करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत फोन कर घटना घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एंबुलेंस के ईएमटी संजीव व पायलेट राम सिंह ने किसान को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ डॉक्टर ने किसान की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एंबुलेंस से कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
---------------------------------------------
चलती बाइक से गिरकर महिला घायल
फतेहपुर। राधा नगर थाना क्षेत्र के कोडाई गाँव की मोड़ के समीप चलती बाइक से गिरकर महिला घायल हो गई। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मुचवापुर गांव निवासी स्व0 बच्ची लाल की 65 वर्षी पत्नी महरजिया अपने पुत्र वीरेंद्र के साथ बाइक पर सवार होकर घर से किसी काम के लिए शहर आ रही थी। जब उसकी बाइक थाना क्षेत्र के कोडाई गांव की मोड़ के समीप पहुंची। तभी चलती बाइक से महरजिया गिरकर घायल हो गई। घटना की सूचना फोन कर सरकारी 108 एंबुलेंस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
-----------------------------------------------