विद्युत ट्रांसफार्मर में बंदर के कूंदने से लगी आग हुई मौत,तीन घंटे सप्लाई रही बाधित
विद्युत ट्रांसफार्मर में बंदर के कूंदने से लगी आग हुई मौत,तीन घंटे सप्लाई रही बाधित

असोथर/फतेहपुर।नगर पंचायत के प्रताप नगर झाल तिराहे में लगा 250 केवीए ट्रांसफार्मर मे बुधवार की दोपहर 12 बजे एक बंदर छलांग लगा कर जैसे ही ट्रांसफार्मर के ऊपर बैठा आग लग गई जिससे बंदर की मौके पर ही मौत हो गई स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मृत बंदर को निकाल कर अंतिम संस्कार किया वहीं इस दौरान लगभग तीन घंटे इलाके की सप्लाई बाधित रही गनीमत यह रही कि आग लगने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं फूंका।
टिप्पणियाँ