प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न


फतेहपुर।दिव्यांगजन एवं वरिष्ठजनों के चिन्हांकन एवं प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन कराने के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय वयोश्री योजनके अंतर्गत ऐसे वरिष्ठ नागरिक जिनकी आयु 60 वर्ष या अधिक हो एवं भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया जाना के है के लिए विकास खंड स्तर पर 17 फरवरी 2025 से चिन्हांकन शिविर आयोजित किए जाएंगे के सफल आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए है। उन्होंने कहा कि ब्लॉक एवं ग्राम स्तर में पात्र वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगों का चिन्हांकन शिविर में आने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार किए जाय साथ ही परीक्षण शिविर पर स्वच्छ पेय जल, शौचालय, बैठने आदि व्यवस्थाएं पहले से सुनिश्चित की जाय।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राजीव नयन गिरी, जिला विकास अधिकारी  प्रमोद सिंह चंद्रौल, जिला समाज कल्याण अधिकारी  अवनीश कुमार यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री प्रगति मिश्रा, भारतीय कृत्रिम निर्माण निगम(एलिम्को) के प्रतिनिधि सहित संबंधित उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र