सहनी पुर मजरे रसूल पुर का मामला
बिना विधिक कार्यवाही के कब्जा पड़ा मँहगा, गरजा बुलडोजर
हुसैनगंज। फतेहपुर। सहनी पुर मजरे रसूल पुर में आज राजस्व विभाग की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ आबादी के लिए सुरक्षित जमीन गाटा संख्या -71 में बुलडोजर की कार्यवाही कर दी । विजय कुमार पुत्र स्व0 छोटे लाल, उमाकांत पुत्र शिव बालक तथा राजेश पुत्र राम गोपाल के कब्जे को हटा दिया । इसी नम्बर पर राम खेलावन पुत्र राम प्रसाद, भगवती पुत्र के सी, श्री राम पुत्र चंद्र नारायण,राम किशोर पुत्र मन्ना तथा चंद्र नारायन पुत्र शिव बालक के पक्के मकान बने है जिनको देख कर बुलडोजर ठिठक गया। गांव में चक मार्ग नम्बर -62,नाली नम्बर 75,खलिहान नम्बर -69,कूप की जमीन- ६३,तालाबी नम्बर-460 में किये गए कब्जा धारकों में हड़कम्प मच गया है अधिकारियों का कहना था नोटिस देकर सभी को स्वयं कब्जा हटाने को कहा जायेगा न हटाने पर कार्यवाही होगी। राजस्व टीम में नायब तहसील दार ,कानून गो चंद्र पाल,लेखपाल महेंद्र सिंह तथा बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। क़ानून गो चंद्र पाल ने बताया कि अस्थाई कब्जे हटा दिए गए हैं सारे अवैध कब्जे हटेंगे इसके लिए धारा -67 के तहत कार्यवाही की जा रही है किसी भी अवैध कब्जे धारक को बख्शा नहीँ जाएगा।
------------------------
हुसैनगज।आबादी की सुरक्षित जमीन से कब्जा बेदखली का आदेश 19 जनवरी 2015 को तहसीलदार ने दिया था जिसका अनुपालन अब हुआ है जो कई तरह के सवाल खड़ा कर रहा है।