मकान के निर्माण के विवाद में गर्भवती महिला के साथ मारपीट
मकान के निर्माण के विवाद में गर्भवती महिला के साथ मारपीट

पुलिस से की गई शिकायत शुरू हुई जांच

बिंदकी फतेहपुर।मकान के निर्माण के विवाद में 4 माह की गर्भवती महिला के साथ मारपीट कर दी गई पीड़ित महिला अपने पति के साथ पुलिस के पास पहुंची और शिकायत किया पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बरेठर बुजुर्ग गांव में गुरुवार की सुबह निशा देवी पत्नी हरि ओम अपने घर का निर्माण कर रही थी तभी उसका चचिया ससुर पप्पू अपशब्द बोलने लगा जब निशु देवी ने अपशब्द बोलने का विरोध किया तो उसके साथ उसके चछिया ससुर पप्पू उसके पुत्र भोलू उर्फ सौरव व गोलू उर्फ शोभित तथा चचिया सास मनोरमा देवी पत्नी पप्पू ने मारपीट कर दी जिससे महिला निशा देवी को चोट लगी वह अपने पति हरिओम सोनकर के साथ कोतवाली बिंदकी पहुंची और पुलिस से शिकायत किया पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है पीड़ित महिला निशा देवी ने बताया कि वह 4 माह की गर्भवती है मारपीट में उसके चोट लगी है।
टिप्पणियाँ