प्रयागराज में महाकुंभ : श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से ट्रैफिक जाम, सफर बना चुनौती
प्रयागराज में महाकुंभ : श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से ट्रैफिक जाम, सफर बना चुनौती


न्यूज।प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे शहर के कई मार्गों पर भीषण जाम लग गया है। संगम में स्नान के लिए हजारों श्रद्धालु आ रहे हैं, जिसके चलते प्रयागराज आने-जाने वाले रास्तों पर वाहनों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। फाफामऊ, झूसी, नैनी, जीटी रोड समेत अन्य मार्गों पर यातायात बाधित हो गया है। श्रद्धालु और स्थानीय लोग घंटों तक जाम में फंसे हैं, जिससे कई को पैदल ही लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। श्रद्धालुओं का कहना है कि सामान्य रूप से पांच घंटे में पूरा होने वाला सफर 15-20 घंटे तक खिंच गया है। फैजाबाद से आए पीतांबर शुक्ला ने बताया कि उन्हें प्रयागराज पहुंचने में 17 घंटे लगे। इसी तरह नोएडा से आए अजय कुमार को झूसी तक पहुंचने में 24 घंटे से ज्यादा का समय लग गया। भारी भीड़ और वाहनों के ओवरहीट होने के कारण कई जगह हादसे भी हो रहे हैं। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर तीन गाड़ियां जल गईं, जिससे यातायात और बाधित हुआ। महाकुंभ में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ने से प्रशासन की तैयारियां नाकाफी साबित हो रही हैं। मुख्य स्नान पर्वों के अलावा आम दिनों में भी शहर और बाहरी इलाकों में जाम की स्थिति बनी हुई है, जिससे राहगीर और श्रद्धालु परेशान हैं।
टिप्पणियाँ