अलग-अलग सड़क हादसों में आधा दर्जन कुंभ श्रद्धालु घायल
अलग-अलग सड़क हादसों में आधा दर्जन कुंभ श्रद्धालु घायल
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास में अलग-अलग हुए सड़क हादसों के दौरान आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां बाद में सभी को कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार गुजरात प्रांत के अहमदाबाद निवासी रमेश परमार 50 वर्ष अपनी पत्नी सुशीला बेन परमार, पुत्री किंजल 22 वर्ष व देवीदत्त भट्ट पत्नी मुरलीधर भट्ट 50 वर्ष सहित आधा दर्जन लोग प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर वापस जा रहे थे तभी एआरटीओ कार्यालय के समीप एनएच-2 में आगे जा रहे चालक ने वाहन में अचानक ब्रेक लगा देने पर टूरिस्ट बस भिड़ गई। जिससे सभी लोग घायल हो गए। इसी प्रकार राजस्थान प्रांत के दौल जिला थाना निहालगंज निवासी कप्तान सिंह का 58 वर्षीय पुत्र राम औतार अपने 26 वर्षीय पुत्र भूपेन्द्र सिंह, 55 वर्षीय पत्नी शकुन्तला देवी व भाई गगन सिंह की पत्नी भूरी देवी 50 वर्ष के साथ चार पहिया वाहन से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे। दोपहर लगभग दो बजे जैसे ही यह लोग लखनऊ बाईपास के समीप पहुंचे तभी पीछे से आ रहे लोडर ने टक्कर मार दिया जिससे सभी श्रद्धालु घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सरकारी एंबुलेंस से सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां बाद में सभी को कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
बाइक से गिरकर महिला घायल, रेफर
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम मुत्तौर के समीप चलती बाइक से गिरकर 28 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के भैरमपुर गांव निवासी शैलेन्द्र कुमार अपनी पत्नी रामश्री को बाइक में बैठाकर ललौली थाने के मुत्तौर गांव गया था। सुबह लौटते समय जैसे ही ये लोग गांव से कुछ दूर पहुंचे तभी अचानक चलती बाइक से महिला गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी में हालत चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
छत से गिरकर वृद्धा जख्मी
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम केशवपुर में सोमवार की सुबह छत से गिरकर 75 वर्षीय वृद्ध महिला घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी है।
जानकारी के अनुसार केशवपुर गांव निवासी स्व0 सुन्दरलाल की पत्नी तुलसी देवी सोमवार की सुबह छत पर बैठी चाय पी रही थी। तभी अचानक वह नीचे गिरकर घायल हो गई। परिजनों ने उसे तत्काल सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है।
-----------------------------------------------------------------------------------
मार्ग दुर्घटनाओं में छात्र समेत चार घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान छात्र समेत चार लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार हथगाम थाना क्षेत्र के रज्जीपुर गांव निवासी राजेश कुमार का 15 वर्षीय पुत्र ऋतिक कक्षा दस का छात्र है। आज सुबह वह बोर्ड परीक्षा देने छिवलहा गया था। वापस लौटते समय वह मित्र की बाइक में बैठ गया और गांव के समीप बाइक अनियंत्रित होकर खंती में गिर गई। जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं उसका साथी मामूली तौर पर चुटहिल हो गया। इसी तरह खागा कस्बा निवासी जान अहमद का 48 वर्षीय पुत्र सिराजुल सोमवार की सुबह बाइक से शहर किसी काम से आ रहा था तभी एकारी मोड़ के समीप एनएच-2 में अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। वहीं कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव निवासी स्व0 बदलू का 90 वर्षीय पुत्र जगमोहन भोला के साथ बाइक में बैठकर आ रहा था तभी गांव के समीप ही अचानक चलती बाइक से गिरकर घायल हो गया। जबकि कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गुनीर गांव निवासी सुरेश का 32 वर्षीय पुत्र नीलू मलवां थाना स्थित फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। दोपहर किसी काम से जा रहा था तभी लोहे का इंगल लग जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां छात्र की हालत नाजुक बनी है।
---------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ