पंचर टायर खोलते समय चालक को वाहन ने रौंदा, मौत
पंचर टायर खोलते समय चालक को वाहन ने रौंदा, मौत
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के अल्लीपुर ओवर ब्रिज एनएच-2 में रविवार की भोर पंचर टायर खोलते समय विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे वाहन ने रौंद दिया जिससे 53 वर्षीय चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार झारखण्ड प्रांत के जिला कोडरमा थाना नवलसाही खनखरा गांव निवासी परनसाव का पुत्र अशोक साव ट्रक चालक था। बताते हैं कि रविवार की भोर चार बजे वह मलवां से वापस कैंची मोड़ आ रहा था। तभी अचानक ओवर ब्रिज में टायर पंचर हो जाने पर वह उतरकर टायर खोलने लगा। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
------------------------------------------------------------------------------------
किशोरी ने फांसी लगा दी जान
फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली के कस्बा खजुहा के मुहल्ला छोटी बाजार में शनिवार की देर शाम 17 वर्षीय किशोरी ने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार खजुहा कस्बा के छोटी बाजार मुहल्ला निवासी अतुल कुमार की पुत्री प्रियंका ने शनिवार की देर शाम उस समय घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब घर के लोग किसी काम से बाहर गए थे। वापस लौटकर आए तो किशोरी का शव लटका देख कोहराम मच गया। तभी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
अलग-अलग हादसों में आधा दर्जन घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार खखरेरू थाना क्षेत्र के ग्राम तेंदुआ निवासी कृष्ण कुमार का 29 वर्षीय पुत्र संजय दीक्षित ई-रिक्शा चालक है। बताते हैं कि रविवार की सुबह वह सवारी छोड़कर वापस खागा आ रहा था। जैसे ही वह कटोघन के समीप एनएच-2 पर पहुंचा तभी पीछे से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी प्रकार बकेवर थाना क्षेत्र के बसगवां गांव निवासी स्व0 राम आसरे का 35 वर्षीय पुत्र मनोज गांव के ही राहुल सिंह के साथ बाइक से कानपुर नगर के कुढ़नी गांव जा रहे थे जैसे ही यह लोग बार्डर पर पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे दोनों घायल हो गए। इसी तरह सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के मंडवा गांव निवासी शिवलखन का 18 वर्षीय पुत्र संदीप पाल, अतुल का 26 वर्षीय पुत्र कौशलेन्द्र बाइक से शहर आ रहे थे। तभी महिचा मंदिर के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से दोनों घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
-----------------------------------------------------------------------------------
प्रयागराज महाकुंभ जा रही दो कारें टकराई, दो की मौत
- दुर्घटना में नौ घायल, दो की हालत गंभीर, रेफर
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-2 पर बहलपुर गांव की मोड़ के समीप प्रयागराज महाकुंभ जा रही दो कारें आपस में टकरा गई। दुर्घटना में दो की मौत हो गई वहीं नौ सवार घायल हो गए। जिसमें दो की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उनको रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-2 पर बहलपुर गांव की मोड़ के समीप गाड़ी नं0 आरजे-14यूके/3787 में कुल छह लोग सवार थे। पीछे से आ रही तेज गति से फॉर्चूनर गाड़ी नं0 आरजे-42यूए/7770 ने गाड़ी में टक्कर मार दिया। जिससे गाड़ी गड्डे में जा गिरी और गाड़ी में सवार राजस्थान प्रान्त के करौली जनपद के थोड़ा भीम थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी 45 वर्षीय कृष्णकांत सोनी और उसकी 42 वर्षीय पत्नी सुमन देवी, उसका 12 वर्षीय पुत्र अन्ना सोनी, गिरिराज सोनी की 58 वर्षीय पत्नी राधा सोनी, फॉर्चूनर गाड़ी चालक गोपाल का पुत्र हरिसिंह मीना, भैरोलाल सोनी का पुत्र गिराम सोनी, राजस्थान प्रांत के अजमेर जनपद के किशनगढ़ निवासी फॉर्चूनर गाड़ी सवार खरताराम जांगड़ का 60 वर्षीय पुत्र बालचंद्र, उसकी 55 वर्षीय पत्नी गीता देवी और उसका 34 वर्षीय पुत्र नरेश जांगड़, मालाराम की 85 वर्षीय पत्नी गीता देवी, नरेश जागंड़ की 60 वर्षीय पत्नी ज्योति जांगड़, दिनेश जांगड़ की 27 वर्षीय पत्नी कमाता जांगड़ हादशे में सभी घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत राधा सोनी और कृष्ण कुमार सोनी को मृत घोषित करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए मार्च्युरी हाउस में रखवा दिया। वही फार्च्यूनर सवार घायलो को जिला अस्पताल से कानपुर इलाज के लिए चले गए हैं। थाना प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि दो की मौत हुई है। अन्य घायलों की हालत ठीक है। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया है।
----------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ