डीएम जे. रीभा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक
डीएम जे. रीभा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक 


बाँदा। जिलाधिकारी जे. रीभा की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस, परिवहन विभाग द्वारा विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लब का गठन कर बच्चों को सड़क सुरक्षा की जागरूकता लाये जाने एवं यातायात प्रबन्धन का प्रशिक्षण भी दिलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने परिवहन विभाग द्वारा टैक्टर की ट्रालियों में अभियान चलाकर रिफलेक्टर टेप लगाये जाने के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिये। उन्होंने बाबूलाल चैराहा,पर डिवाइडर बनाए जाने एवं टैफिक लाइट के समय मे परिवर्तन कराए जाने के सम्बन्ध में  के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने मार्गवार हुई दुर्घटनाओं की समीक्षा करते हुए सड़क मार्ग में होने वाली दुर्घटनाओं की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।  उन्होंने ओवरलोड वाहनों पर नियंत्रण हेतु परिवहन विभाग पुलिस एवं संबंधित विभागों द्वारा प्र्रवर्तन की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बाहर से आने वाले एवं ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध कडी कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने ई रिक्शा के संचालन एवं जाम की समस्या को दृष्टिगत  एकलमार्ग बनाए जाने के संबंध में निर्देश दिए उन्होंने अधिक संख्या में संचालित हो रहे ई रिक्सा द्वारा जाम की समस्या के निदान हेतु शहर के मुख्य चैराहों को जोडकर ई-रिक्सा के लिए एकल दिशा मार्ग बनाये जाने के निर्देश परिवहन व पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने जनपद के समस्त कार्यालयों के अधिकारियों/कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से हेलमेट दो पहिया वाहनों के संचालन में पहनने तथा चार पहिया वाहन के संचालन मे सीटबेल्ट लगाये जाने के निर्देश दिये । उन्होंने पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को बिना हेलमेट व नशे का सेवन कर वाहन संचालन करने वालों की सघन चेकिंग कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को बाॅदा तिन्दवारी फतेहपुर मार्ग में महोखर व तिन्दवारी में सड़क पर तत्काल मार्ग संकेतक छोटी स्पीड  बेकर बनाए जाने निर्देश एनएचआई के अधिकारी को दिये।
टिप्पणियाँ