पुलिस ने टप्पे बाजी चोरी के अंतर्जनपदीय गिरोह का किया पर्दाफाश, चार अभियुक्त गिरफ्तार
₹100000 नगद ₹200000 के जेवर तथा दो तमंचा बरामद
पुलिस को मिली बड़ी सफलता आधा दर्जन घटनाओं का किया अनावरण
बिंदकी फतेहपुर।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टप्पेबाजी चोरी के अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश कर आधा दर्जन टप्पे बाजी चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण कर एक लाख रुपए नगद लगभग ₹200000 के जेवरात के साथ चार अभियुक्तों को नाजायज तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया पुलिस के अनुसार गिरोह के दो सदस्य अभी फरार हैं जिनको जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अपराध तथा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने फतेहपुर जनपद के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत खजुहा कस्बे के समीप लंका मैदान की निकट बुधवार की सुबह लगभग 5:00 बजे पुलिस ने शातिर बदमाश इरफान अली उर्फ पप्पू उम्र 46 वर्ष पुत्र चिराग अली निवासी बेगम पुरवा थाना बाबू पुरवा जनपद कानपुर नगर, रजा हुसैन उम्र 42 वर्ष पुत्र छेद्दू साह निवासी ग्राम आलमगंज कोतवाली बिंदकी, राशिद अली उर्फ फैसल उम्र 39 पुत्र स्व शाहिद अली निवासी अवस्थी फॉरम आलमनगर थाना गंगा घाट जनपद उन्नाव, नूर मोहम्मद उर्फ छोटू उम्र 35 स्व असलम शेख निवासी मसवानी मोहल्ला कालिकन रोड थाना कोतवाली फतेहपुर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया आरोपियों के पास से चोरी किए गए कान के झाला, अंगूठी पायल बिछिया नाक की की एल मंगलसूत्र कुल लगभग 2 लाख के जेवर के अलावा एक लाख रुपए नगद तथा एक तमंचा 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर बरामद हुआ। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करने न्यायालय भेज दिया बताया जाता है कि पकड़े गए चारों लोग शातिर बदमाश अपराधी है और टप्पे बाजो का गिरोह है। गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक अंकुर कैथवास उप निरीक्षक राज बहादुर यादव उपनिषक यश करण सिंह उपनिरीक्षक संजय सिंह परिहार उप निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह सिपाही रविंद्र यादव गौतम कुमार त्रिवेंद्र कुमार विकास कुमार चंद्र कुमार सुनील कुमार शुक्ला दीपक वर्मा रहे। पकड़े गए बदमाशों के बारे में पुलिस क्षेत्र अधिकारी वीर सिंह ने बताया की यह अंतर्जनपदीय गिरोह है पकड़े गए सभी अभियुक्तों पर कई जनपदों पर कई कई मुकदमे दर्ज हैं इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह भी मौजूद रहे।