लंबी बीमारी से शिक्षक का निधन
अमौली, फतेहपुर । जाफरगंज थाना क्षेत्र के गहरूखेड़ा गांव निवासी शिव शरण श्रीवास्तव लंबे समय से बीमार चल रहे थे। बीमारी के चलते रविवार की देर शाम शिक्षक की सांसे थम गई। शिक्षक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक सर्वोदय इंटर कॉलेज कसियापुर में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे कई महीनों से उनका बीमारी का इलाज चल रहा है। विद्यालय परिवार ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शिक्षक की आत्मा शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर विद्यालय में अवकाश कर दिया। विद्यालय के समस्त शिक्षक गण मृतक के घर पहुंचकर दुःखी परिवार को दुख की घड़ी में परिजनों को ढाढस बांधते हुए सांत्वना दिलाई। गांव में ही शिक्षक का अंतिम संस्कार किया गया है। आकस्मिक घटना से परिजनों व इकलौते पुत्र मयंक का रो रोकर बुरा हाल रहा।