राजकीय महिला महाविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग में परिषदीय प्रतियोगिताओं का आयोजन
राजकीय महिला महाविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग में परिषदीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 


फतेहपुर।डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहपुर में गृह विज्ञान परिषद में महाविद्यालय प्राचार्या प्रो. गुलशन सक्सेना के नेतृत्व में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।जिसमें प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता द्वितीय वर्ष के छात्राओं द्वारा हेल्दी रेसिपी कं प्रतियोगिता तथा तृतीय वर्ष की छात्राओं द्वारा मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन एक विशेष सांस्कृतिक और रचनात्मक कार्यक्रम के रूप में किया गया इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं में कला की भावना को प्रोत्साहित करना और उनके रचनात्मक विचारों को प्रकट करने का एक मंच प्रदान करना था प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया जिसमें छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी छात्राओं ने अपनी पूरी मेहनत और ध्यान से रंगोली बनाई जिससे वातावरण रंग बिरंगी और खुशहाल हो गया l प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल ने रंगोली की सृजनात्मक विषय पर आधारित और रंगों के चुनाव के आधार पर विजेताओं का चयन किया रंगोली में अनुसूइया को प्रथम स्थान अंकिता देवी को द्वितीय स्थान शिफा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ l  हेल्दी रेसिपी प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं को स्वस्थ आहार और जीवन शैली के प्रति जागरूक करना था इस प्रतियोगिता का आयोजन में छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के हेल्दी स्नैक्स तैयार किया जो न केवल स्वादिष्ट थे बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद थे प्रतियोगिताओं के दौरान छात्राओं ने हेल्दी रेसिपी बनाने के साथ-साथ उन रेसिपीज के लाभ और पौष्टिक तत्वों के बारे में भी जानकारी दी।
 यह कार्यक्रम न केवल छात्राओं को स्वस्थ आहार के प्रति जागरूक करने का एक अवसर था बल्कि यह उनके लिए एक मंच था जहां वे अपनी रचनात्मक का प्रदर्शन कर सकती थी प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने स्वाद पौष्टिकता, रचनात्मक और प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया l जिसमें कहकसा परवीन ने प्रथम स्थान राबिया मंसूरी ने द्वितीय स्थान खुशनुदा बानो ने तृतीय स्थान प्राप्त कियाl महाविद्यालय में आयोजित की गई मॉडल प्रतियोगिता अत्यंत रोचक और शैक्षिक कार्यक्रम था जिसका उद्देश्य  छात्राओं में रचनात्मक नवाचार और विज्ञान के प्रति रुचि को प्रोत्साहित करना था। मॉडल प्रतियोगिता का मुख्य विषय छात्राओं को अपने विचारों को व्यावहारिक रूप में प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करना था प्रतियोगिता का विषय विज्ञान और प्रौद्योगिकी था।छात्राओं ने इस विषय पर अपनी कल्पना के अनुसार विभिन्न मॉडल तैयार किए मॉडल में छात्र विभिन्न तकनीकी उपकरणों सर्किट और अन्य विज्ञान संबंधी वस्तुओं का उपयोग करके अपने विचारों को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने में सफल रहे प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने मॉडल की सृजनात्मक विषय से मेल और तकनीकी कौशल के आधार पर विजेताओं का चयन किया l इस प्रतियोगिता में कंचन देवी ने प्रथम स्थान कंचन प्रजापति ने दुख दिया स्थान तथा काजल देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
टिप्पणियाँ