जिला पंचायत से बने डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा अंतरिक्ष विज्ञान एवं स्टेम प्रयोगशाला का डीएम ने फीता काटकर की उद्घाटन
फतेहपुर। तेलियानी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकीपुर में जिला पंचायत के तत्वाधान में निर्मित डॉo होमी जहांगीर भाभा अंतरिक्ष विज्ञान एवं स्टेम प्रयोगशाला का जिलाधिकारी रविंद्र सिंह व मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने फीता काटकर उद्घाटन किया तथा प्रयोगशाला का अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला पंचायत के सहयोग से निर्मित यह प्रयोगशाला आप लोगों में नई वैज्ञानिक सोच निर्मित करने में सहायता प्रदान करेगा।
जिससे आप लोगों के मन में विज्ञान प्रति रुचि बढ़ेगी और अपलोग आगे चलकर नए नए आविष्कार करेंगे।
उन्होंने विद्यालय के अध्यापकों से भी अपील की कि बच्चों को नई नई वैज्ञानिक तकनीकी के बारे में बताएं जिससे उनके मन में विषय के प्रति रुचि बढ़े।
मुख्य विकास अधिकारी ने प्रयोगशाला के निर्माण के लिए अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि यह एक तरीके का नवाचार है, जनपद के अन्य प्राथमिक विद्यालयों में भी आगे इस तरीके के प्रयोगशाला का निर्माण कराया जाएगा जिससे प्राथमिक स्तर के बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़े और उनके अंदर वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा हो।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भारती त्रिपाठी, अपर मुख्य अधिकारी जिलापंचायत,सदस्य जिला पंचायत संगीता राज पासवान,खंड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा सहित संबंधित उपस्थित रहे।