बबूल काटने को लेकर दो पक्षो में चले लाठी डन्डा सात घायल
बबूल काटने को लेकर दो पक्षो में चले लाठी डन्डा सात घायल  

फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कौडेरवा में मंलवार की सुबह बबूल काटने को लेकर दो पक्षो के बीच चले लाठी डन्डा व धारदार हथियार से दोनो पक्षो सात लोग घायल हो गये। मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्साय लाया गया। 
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के अलादातपुर गांव निवासी अब्दुल वहीद का 37 वर्षीय पुत्र इस्तेखार अली व कौडेरवा गांव निवासी जिलेदार का 37 वर्षीय पुत्र अकबर अली के बीच मंगलवार की सुबह बबूल के पेड को काटने को लेकर कहा सुनी हो गयी। बात इतनी बढ गयी कि दोनो ओर लाठी डन्डा और धारदार हथियार निकल आये तथा एक दूसरे के ऊपर वार करना शुरू कर दिया। जिससे एक पक्ष से इस्तेखार अली, असगरी बेगम पत्नी इस्तेखार 33 अयान 17 व आरिफ 30 वर्षीय घायल हो गये। वहीं दूसरे पक्ष से अकबर अली उसकी मां रहमतुन निशा व अकबर अली की पत्नी समीमा बेगम घायल हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षो के शान्त कराते हुये घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजते हुये पुलिस ने अपनी कार्यवाही करते हुये दोनो पक्षो की ओर से मुकदमा पंजीकृत कर लिया। 
----------------------------------------------
शराबी पति ने पत्नी को पीटकर किया लहुलूहान 
फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जाफराबाद में शराबी पति ने 35 वर्षीय पत्नी को लाठी डन्डो से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। 
जानकारी के अनुसार जाफराबाद गांव निवासी रामबरन जो शराब पीने का आदी है। बताते है आये पत्नी किरन से शराब को लेकर लडाई हुआ करती थी नशे में धुत होकर आज सुबह आया और बिना किसी काम बात लोकर पत्नी से गाली गलौज करने लगा इसका विरोध किया तो शराबी ने अपनी पत्नी को जमकर पीटकर लहुलूहान कर दिया और मौके से फरार हो गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर देवर शिवबरन घायल भाभी तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। भाई के अनुसार उसका भाई शराबी है कई बार उसके खिलाफ थाने में तहरीर भी दी गयी। उसके बावजूद भी भाई कोई फर्क न पडा और आये दिन भाभी से मारपीट किया करता है। वहीं घायल किरन मां श्यामा देवी ने बताया वह अबकी बार अपने दामाद के खिलाफ कार्यवाही करवायेगी। 
---------------------------------------------
ई-रिक्शा पलटा चालक घायल 
फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम ऐंझी के समीप अनियंत्रित होकर रिक्शा पलट जाने से 40 वर्षीय चालक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। 
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भूमिपुर गांव निवासी भोला का पुत्र कंधई ई-रिक्शा चालक है सोमवार की शाम सवारी छोडकर घर वापस आ रहा था। तभी ऐंझी गांव के पास अनियंत्रित होकर रिक्शा पलट जाने से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल चालक को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
---------------------------------------------
किशोरी ने किया जान देने का प्रयास 
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पखरौली मंगलवार की सुबह मां की डाट से क्षुब्ध किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
जानकारी के अनुसार पखरौली गांव निवासी ब्रिजेन्द्र की पुत्री पायल को आज सुबह मां ने किसी बात को लेकर डांट डपट दिया इसी बात क्षुब्ध होकर किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगडने लगी तो परिजनों ने उसे तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। 
----------------------------------------------
टिप्पणियाँ
Popular posts
गूढ़ेश्वर अखंड धाम चांदपुर मे महाकाल संगठन सेवाभाव में सबसे अग्रणी
चित्र
आंगनबाड़ी केन्द्रों से पुष्टाहार पाने वाले लाभार्थियों फेस कैप्वरिंग एवं ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
चित्र
दबंगों ने हथिया ली जमीन अधिकारियों की चुप्पी से टूटा प्रियांशु का भरोसा
चित्र
पत्रकार पर जानलेवा हमला, भू-माफिया गैंगस्टर हाजी रजा पर साजिश का आरोप, पत्रकार संगठनों में उबाल*
चित्र
नगर पंचायत असोथर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन
चित्र