जरूरतमंद पत्रकार को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष ने उपलब्ध कराया ब्लड
फ़तेहपुर। वन फोर्थ न्यूज़ के रिपोर्टर शाह नूर आलम जिनकी पत्नी अफ़रोज़ जहाँ कानपुर एलएलआर हॉस्पिटल में एडमिट हैं,इनकी डिलीवरी होनी थी,डॉक्टर ने एक यूनिट ओ पॉजिटिव रक्त की रात 11 बजे तत्काल डिमांड की,मरीज का ऑपरेशन होना था और हीमोग्लोबिन भी कम था शाहनूर आलम अपना रक्तदान कर चुके थे,इनके अभी 3 महीने पूरे नहीं हुए और कोई रक्तदाता नहीं था l इसकी जानकारी जैसी ही इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी फ़तेहपुर के चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव को लगी तत्काल फ़तेहपुर ब्लड बैंक में अशोक शुक्ला से बात की,उनसे एलएलआर हॉस्पिटल कानपुर की विभागाध्यक्ष डॉ लुबना खान जी का संपर्क नंबर मिला।
डॉ अनुराग ने डॉ. लुबना खान जी से बात कर ब्लड की व्यवस्था कराई।ऑपरेशन सफल हुआ और शाहनूर आलम को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई।