थाना पुलिस की सूझबूझ से पकड़े गए वांछित व वारंटी अपराधी
थाना पुलिस की सूझबूझ से पकड़े गए वांछित व वारंटी अपराधी

जहानाबाद/फतेहपुर।पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/ वारन्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मेंआज रात्रि में थाना पुलिस के निरीक्षक मनोज कुमार पांडे, उपनिरीक्षक नारद कुमार भारती, उप निरीक्षक प्रशांत मिश्रा, उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार ,उप निरीक्षक विकास कनौजिया, कांस्टेबल अवनीश यादव, कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार, कांस्टेबल अनुराग यादव साढ़ रोड शीर के मेला भैंस मंडी के पास गस्त पर थे तभी रात्रि 11:00 बजे के करीब कुछ लोग अपने-अपने वाहनों से आते हुए दिखाई दिए तो पुलिस पार्टियों को देखते हुए भागने लगे तब थाना पुलिस ने दौड़ा कर उक्त लोगों को पकड़ा पूछताछ करने पर अपना नाम आशीष शुक्ला पुत्र स्वर्गीय प्रताप नारायण शुक्ला निवासी सराहन खुर्द थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर दूसरा सुजीत यादव पुत्र कल्लू यादव निवासी मदरी थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर एवं अमन उत्तम पुत्र रामशंकर उत्तम निवासी बौहार थाना साढ़ जनपद कानपुर नगर बताया इनके कब्जे से बरामद 315 बोर का एक तमंचा व एक कारतूस  315 बोर का एक चार पहिया गाड़ी वैगन आर सफेद रंग नंबर up 78 au 2500, बिना नंबर की एक अपाचे मोटरसाइकिल और एक अपाचे मोटरसाइकिल up78 3843 , व एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल व एक मोबाइल एवं जामा तलाशी में 1180 रुपए मिले तब थाना पुलिस ने उक्त अभियुक्त गणों  को थाने लाकर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा।
टिप्पणियाँ