प्रधानमंत्री आवास के नाम पर किया जा रहा भ्रष्टाचार
प्रधानमंत्री आवास के नाम पर किया जा रहा भ्रष्टाचार 


बांदा। प्रधानमंत्री आवास के नाम पर धन उगाही के आरोप लगते रहते हैं कि ग्रामीणों से पैसा लेकर उनको आवास दिया जा रहा है। पैसा ना देने पर आवास लिस्ट से नाम काट देने के आरोप लगाते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायतपत्र देकर प्रधानमंत्री आवास अपात्रों के नाम बनाये जा रहे हैं रोकने एवं समिति गठित कर जांच करवाने की मांग की है। आपको बता दें कि पूरा मामला जिला कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय बांदा का है जहां पर ग्राम पंचायत सैमरी वि.ख. तिंदवारी थाना तिंदवारी तह. व जिला बांदा के भूतपूर्व सदस्य भूमि संरक्षण समिति अध्यक्ष तुलसीराम यादव पुत्र छोटा यादव के रहने वाले। ग्रामीणो ने आरोप लगाते हुए कहा की ग्राम सचिव ग्राम प्रधान सहायक मित्र , पंचायत मित्र चारो मिलकर बिना ग्राम सभा बैठक फर्जी प्रस्ताव कर बिना घर घर जांच के अपात्रो से मोटी रकम कमीशन के बलपर आवास वितरण किये गये जो कि अपात्र व्यक्तियो के टेक्टर, दो मंजली पक्का मकान,चार पहिया वाहन पक्का मकान जमींदार आय से अधिक वाले लोगो को दिये गये जो कि कुछ आवास अधूरे निर्माण है कुछ बने हुये है कुछ अधूरे पडे हुये है धन निकासी भी हो चुकी है कुछ आवास दूसरे ग्राम वासीन पुर में खाली प्लाट में बना दिये गये है ग्राम सैमरी मे अपने निवास पर नही बनाये गये है एक परिवार मे 5 अपात्रो को आवास मिला है  मांग है कि समिति गठित कर दूसरे विभाग अधिकारियो से जांच कराकर कार्यवाही भ्रष्ट सचिव, प्रधान,पंचायत मित्र, सहायक पंचायत मित्र के ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाये। इस मौके पर शिवकुमार , तुलसी राम ,राममिलन प्रजापति, राधा, उमिला, मीना,गौरा , चंद्रेश कुमार, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र