हर घर पानी पहुंचाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को कर्मचारी लगा रहे बट्टा
हर घर पानी पहुंचाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को कर्मचारी लगा रहे बट्टा 


बांदा। हर घर नल योजना से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर के समाजसेवी सुमित शुक्ला ने सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के आवास में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा बताया कि गांव के सभी घरों में टोटी लगवाने पानी पहुंचाने तथा लीकेज द्वारा पानी बर्बाद होने से बचाने की गुहार लगाई आपको बताते चलें कि जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर पानी पहुंचाने की योजना गांव में संचालित है किंतु अभी तक टोटी लगाने का कार्य भी पूरा नहीं किया जा सका है जगह-जगह लीकेज होने की वजह से सड़कों व नालियों में पानी बहता रहता है जिसकी वजह से अधिकांश घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है तथा जल जीवन मिशन के कर्मचारी गांव में 20 दिसंबर के बाद घूमने तक नहीं आए हैं और ना ही उनके द्वारा कोई कार्य करवाया जा रहा है समाजसेवी सुमित शुक्ला ने बताया कि इस समस्या को लेकर मैं पूर्व में 14 नवंबर को उप जिलाधिकारी अतर्रा को लिखित प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कुछ भी न होने पर पुनः 13 दिसंबर को जिले के प्रमुख समाचार पत्रों में आंदोलन की चेतावनी के बाद जल जीवन मिशन के कर्मचारी गांव में कार्य शुरू किया वह हमसे संपर्क कर आंदोलन न करने की अपील की तथा कहा कि अब कार्य अनवरत चलेगा व सौ फ़ीसदी कार्य पूरा करने के बाद ही हम लोग गांव से जाएंगे किंतु चार- छः दिन कार्य करने के बाद ठंड का बहाना बनाकर गायब हो गए तब से लेकर आज तक उनका पता नहीं है अतः आज हमने माननीय सदर विधायक जी को ज्ञापन सौंप कर समस्या से अवगत करा दिया है तथा सदर विधायक ने भी तत्काल संज्ञान लेते हुए फोन वार्ता कर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई तथा सहेवा गांव में जल्द ही कार्य शुरू करने का निर्देश दिया उनके द्वारा हमें आश्वासन दिया गया है कि जल्दी ही समस्या का पूर्ण निदान हो जाएगा पूर्व में भी तोड़ी गई आरसीसी सड़कों को संज्ञान में लेकर उनके द्वारा तत्काल कार्य कराया गया था हमें भी पूर्ण विश्वास है कि अब गांव को जल्द ही इस समस्या से छुटकारा मिलेगा
टिप्पणियाँ
Popular posts
गूढ़ेश्वर अखंड धाम चांदपुर मे महाकाल संगठन सेवाभाव में सबसे अग्रणी
चित्र
आंगनबाड़ी केन्द्रों से पुष्टाहार पाने वाले लाभार्थियों फेस कैप्वरिंग एवं ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
चित्र
दबंगों ने हथिया ली जमीन अधिकारियों की चुप्पी से टूटा प्रियांशु का भरोसा
चित्र
पत्रकार पर जानलेवा हमला, भू-माफिया गैंगस्टर हाजी रजा पर साजिश का आरोप, पत्रकार संगठनों में उबाल*
चित्र
नगर पंचायत असोथर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन
चित्र