मौर्य बंधुत्व क्लब भारत ने किया बैठक शिक्षा पर दिया जोर
फतेहपुर। जिले के सम्राट अशोक मौर्य चौराहे के मौर्य उत्थान सामिति कार्यालय में आज मौर्य बंधुत्व क्लब भारत के संस्थापक का मौर्य उत्थान सामिति ने किया जोरदार स्वागत कार्यक्रम में आये सभी लोगों का फूल माला पहनाकर जिले में आने के लिए धन्यवाद दिया और इस दौरान समाज से आये वरिष्ठ जानो का मौर्य उत्थान सामिति के युवा कार्यकर्ताओ ने अभिवादन कर उन्हें उचित सम्मान दिया वंही मौर्य बंधुत्व क्लब भारत के राष्ट्रीय संयोजक राम सजीवन ने बताया कि पूरे देश में इस समय उनका प्रत्येक जिले में क्रमवार नमस्ते भारत कार्यक्रम चल रहा है इसके तहत हम लोग सभी जिलों में पहुंच कर जिले में चल रहे मौर्य समाज के सभी सामाजिक संगठनों से मुलाकात कर उन्हें नमस्ते भारत से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं वह चाहे किसी भी विचारधारा को मानने वाला संगठन हो सब को एक मंच पर लाकर समाज के नव युवकों के भविष्य को सवरने के लिए शिक्षा पर फोकस किया जा रहा है हमारा संस्थान सभी जिलों ने लगातार अच्छे आंक लेन वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के साथ उन्हें उचित मार्गदर्शन का कार्य कर रहा है वंही प्रतापगढ़ से आई अनुराधा मौर्य ने कहा किसी भी समाज में महिलाओं की अहम भूमिका होती है हम प्रत्येक जिले में पहुंचकर मौर्य समाज की महिलाओं को जागरूक करने का काम करती हैं जिससे हमारे समाज के युवा प्रदेश और देश के विकास में अहम भूमिका निभा सकें वंही इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौर्य बंधुत्व क्लब भारत से राम शंकर मौर्य प्रदेश अध्यक्ष,शिव राम किशुन मौर्य कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष,मीनू मौर्य उपाध्यक्ष महिला मोर्चा,मुकेश मौर्य प्रदेश सचिव,शिव प्रताप मौर्य संगठन मंत्री प्रयागराज मण्डल, अनुराधा मौर्य प्रतापगढ़,सुराजदीन मौर्य संरक्षक मौर्य उत्थान सामिति,अजय पल, ज्ञान सिंह,अशोक मौर्य चेयरमैन(सागर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट),कल्लू मौर्य,पुष्प राज मौर्य पूर्व प्रधान,प्रियंका मौर्य,शोभा मौर्य, अंपूर्णा मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।